रामनगर: वन प्रभाग के कोसी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले टेड़ा गांव में बाघिन ने एक गाय को अपना निवाला बनाया. गांव के पास लगातार बाघिन के देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग घरों के अंदर बंद रहने को मजबूर हैं.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाघिन कैसे सड़क पर चहलकदमी कर रही है. सामने से कार आती देख वह सड़क से नीचे उतर जाता है. इस घटना को एक कार सवार ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
बाघिन ने गाय को बनाया निवाला ये भी पढ़े:सेल्फी लेने के चक्कर में युवक ने गंवाई जान, मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा
इस विषय में ज्यादा जानकारी देते हुए रामनगर वन प्रभाग के रेंज अधिकारी आनंद सिंह रावत ने बताया कि इस बाघिन को कल शाम 7 बजे कुछ लोगों द्वारा आबादी के पास रोड पर चलते हुए देखा था, जिसकी वीडियो भी बनाई गई थी.
बाघिन लगातार आबादी के पास घूम रही है और बाघिन के दो शावक भी हैं. आज दोपहर बाघिन ने एक गाय को भी अपना निवाला बना लिया है. मवेशी घास चरने के लिए घूम रहे थे कि तभी घात लगाकर बाघिन ने इस पर हमला बोल दिया. कुछ महीने पहले ढिकुली में भी यह बाघिन मवेशियों का शिकार कर चुकी है. इसके बाद इसने टेड़ा में कई मवेशियों पर हमला किया, जिसमे कई मवेशी मारे भी गए.
ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी है. बाघिन की मूवमेंट पर नजर रख जा रही है. कोई हादसा न हो इसके लिए कैमरे ट्रैप भी लगाए जा रहे हैं.