हल्द्वानी:भीमताल क्षेत्र में तीन महिलाओं को मौत के घाट उतारने वाली बाघिन को वन विभाग ने आखिर कार रानीबाग रेस्क्यू सेंटर से सेंटर से रामनगर स्थित ढेला रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है. बताया जा रहा है कि रानीबाग रेस्क्यू सेंटर में बाघिन के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी. जिसके कारण बाघिन को तीन दिनों तक पिंजरे में ही रखा गया था. इसके बाद आज बाघिन को रामनगर भेज दिया गया है.
मुख्य वन संरक्षक उत्तरी वृत्त टी बीजू लाल के मुताबिक पकड़ी गई बाघिन की डीएनए रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि महिलाओं को निवाला बनाने वाली यही बाघिन है या कोई नही. डीएनए जांच के लिए सैंपल वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट आफ इंडिया को भेजे गए. पूर्व की दो घटनाओं में दो सैंपल से साफ हो गया था कि दो महिलाओं पर हमला करने वाला तेंदुआ नहीं बाघ है.