उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Death of Tigress: हेड़ाखान बीट में मिला बाघिन का शव, वन विभाग में मचा हड़कंप - हल्द्वानी बाघिन का शव

हेड़ाखान बीट काठगोदाम ब्लॉक में एक बाघिन की मौत हो गई है. वन कर्मियों को जंगल के अंदर बाघिन की डेड बॉडी मिली. पहली नजर में बीमारी या आपसी संघर्ष को बाघिन की मौत का कारण माना जा रहा है. वन विभाग ने बाघिन के शव को डिस्पोज कर दिया है.

Death of Tigress
हल्द्वानी समाचार

By

Published : Feb 6, 2023, 7:14 AM IST

हल्द्वानी: रामनगर वन प्रभाग की हेड़ाखान बीट काठगोदाम ब्लॉक के कक्ष संख्या 5 अंतर्गत जंगल के अंदर एक बाघिन के शव मिला है. बाघिन का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव के पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया. बाघिन की उम्र करीब 7 से 8 साल की बताई जा रही है. मौत का प्रथम दृष्टया कारण आपसी संघर्ष बताया जा रहा है.

जंगल के अंदर मिला बाघिन का शव: वन क्षेत्राधिकारी फतेहपुर ख्यालीराम आर्य ने बताया कि वन विभाग की गश्ती टीम को जंगल के भीतर बाघिन का शव बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि आबादी क्षेत्र से करीब 5 किलोमीटर अंदर गश्त के दौरान वन कर्मियों ने बाघिन का शव देखा. इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद डॉक्टरों के पैनल ने बाघिन के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद नष्ट उसे डिस्पोज कर दिया.
ये भी पढ़ें: Tiger Attack in Corbett Park: टीम को चकमा दे रहे हमलावर बाघ, हर चाल हो रही फेल

आपसी संघर्ष या बीमारी मानी जा रही बाघिन की मौत का कारण: शव करीब एक सप्ताह पुराना था. बताया जा रहा है बाघिन के सभी अंग सुरक्षित थे. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष या बीमार होने से बाघिन की मौत हुई होगी. मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. गौरतलब है कि फतेहपुर रेंज अंतर्गत पिछले काफी दिनों से बाघ का आतंक है. बाघ कई लोगों को अपना निवाला बना चुका है. वन विभाग हमलावर बाघ को पकड़ने के लिए काफी दिनों से लगा हुआ है. जंगल में बाघिन का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details