उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट टाइगर रिजर्वः गश्त कर रहे वनकर्मियों पर बाघिन का हमला, एक वन कर्मी घायल - रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय

रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के झिरना रेंज में गश्त कर रहे वनकर्मियों पर एक बाघिन ने हमला कर दिया. हमले में एक वन कर्मी घायल हो गया. बाकी वनकर्मियों ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई.

ramnagar
रामनगर

By

Published : Dec 8, 2021, 3:23 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 4:56 PM IST

रामनगरःकॉर्बेट टाइगर रिजर्व के झिरना रेंज में बुधवार सुबह गश्त कर रहे वनकर्मियों पर बाघिन ने हमला कर दिया. हमले में एक वनकर्मी घायल हो गया. घटना के दौरान 3 श्रमिकों ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई.

बुधवार सुबह कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाले झिरना रेंज के कटपुलिया व झिरना चौकी के बीच गश्त कर रहे वनकर्मियों पर एक बाघिन ने हमला कर दिया. इस हमले में 3 कर्मचारियों ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई. बिजनौर निवासी वन कर्मी मानक चंद को बाघिन ने अपने पंजे से घायल कर दिया. हालांकि, गश्त टीम के शोर मचाने पर बाघिन वनकर्मी को लहूलुहान कर जंगल की ओर भाग गई.

गश्त कर रहे वनकर्मियों पर बाघिन का हमला

ये भी पढ़ेंः रेस्क्यू सेंटर में कर्मचारियों की चहेती बनी बाघिन 'शिखा', हर साल मनाया जाता है जन्मदिन

वहीं, इसके बाद गश्त टीम ने उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद मौके से घायल वन कर्मी मानक को उपचार के लिए रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां मानक का इलाज जारी है. बता दें कि घायल मानक के शरीर में बाघिन के पंजों के निशान हैं. जानकारी के मुताबिक घायल मानक संविदा पर कॉर्बेट पार्क के झिरना रेंज में कार्यरत है.

Last Updated : Dec 8, 2021, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details