उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट नेशनल पार्क में शावकों के साथ टहलती दिख रही बाघिन, देखिए VIDEO - Video of tiger and cub in Ramnagar

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघिन अपने शावकों के साथ टहलती हुई दिखाई दे रही है. बाघिन व शावकों के विचरण में खलल न पड़े, इसलिए उस क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियां रोक दी गई हैं. वीडियो में बाघिन और उसके शावक टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Ramnagar Jim Corbett National Park
शावकों के साथ दिखी बाघिन

By

Published : Dec 1, 2021, 10:37 AM IST

Updated : Dec 1, 2021, 11:31 AM IST

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अक्सर जंगली जानवरों की चहलकदमी देखने को मिलती रहती है. वहीं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघिन अपने शावकों के साथ दिखाई दे रही है. जिन क्षेत्रों में बाघिन अपने शावकों के साथ दिखाई दे रही है, उन क्षेत्रों में कॉर्बेट प्रशासन भी नजर बनाए हुए हैं. साथ ही बाघिन व शावकों के विचरण में खलल न पड़े, इसलिए उस क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियां रोक दी गई हैं.

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में इन दिनों ढिकाला व झिरना आदि क्षेत्रों में एक बाघिन अपने शावकों के साथ दिखाई दे रही है. इसका वीडियो पार्क भ्रमण पर गए पर्यटकों द्वारा बनाया गया है. वीडियो में बाघिन अपने 4 शावकों के साथ दिखाई दे रही है. वहीं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि जिन क्षेत्रों में बाघिन अपने शावकों के साथ रहती है, उन क्षेत्रों पर हमारी भी लगातार नजर रहती है.

कॉर्बेट नेशनल पार्क में शावकों के साथ टहलती दिख रही बाघिन.

पढ़ें-कॉर्बेट पार्क में येलो थ्रोटेड मार्टिन के शिकार के लिए पीछे भागता बाघ, VIDEO वायरल

अपने शावकों के साथ जब बाघिन होती है तो व गाड़ियों को देखकर अपने शावकों के लिए अनसेफ फील करती है और आक्रामक भी रहती है. साथ ही कॉर्बेट प्रशासन हमेशा सैलानियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखता है. बाघिन के साथ शावक देखे जाने के बाद टीम नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि बाघिन व शावकों के विचरण में खलल न पड़े इसलिए उस क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियां रोक दी गई हैं.

Last Updated : Dec 1, 2021, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details