रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अक्सर जंगली जानवरों की चहलकदमी देखने को मिलती रहती है. वहीं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघिन अपने शावकों के साथ दिखाई दे रही है. जिन क्षेत्रों में बाघिन अपने शावकों के साथ दिखाई दे रही है, उन क्षेत्रों में कॉर्बेट प्रशासन भी नजर बनाए हुए हैं. साथ ही बाघिन व शावकों के विचरण में खलल न पड़े, इसलिए उस क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियां रोक दी गई हैं.
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में इन दिनों ढिकाला व झिरना आदि क्षेत्रों में एक बाघिन अपने शावकों के साथ दिखाई दे रही है. इसका वीडियो पार्क भ्रमण पर गए पर्यटकों द्वारा बनाया गया है. वीडियो में बाघिन अपने 4 शावकों के साथ दिखाई दे रही है. वहीं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि जिन क्षेत्रों में बाघिन अपने शावकों के साथ रहती है, उन क्षेत्रों पर हमारी भी लगातार नजर रहती है.