हल्द्वानी: क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट सेलिब्रेशन पर नैनीताल में पर्यटकों की आमद को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है. पुलिस का कहना है कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति हुड़दंग मचाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए रोडमैप भी तैयार कर रहा है.
क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट सेलिब्रेशन के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में नैनीताल सहित अन्य कई पर्यटक स्थलों में भारी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना है. जिसे लेकर नैनीताल पुलिस-प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि थर्टी फर्स्ट नैनीताल में भारी संख्या में पर्यटक आने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.