रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज अंतर्गत आने वाले आमडंडा क्षेत्र में आज शाम दो बाघ जंगल से निकलकर आबादी वाले क्षेत्र में घूमते दिखाई दिए हैं. जिसके बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों में दहशत का माहौल है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग मौके पर पहुंचा और बाघों को भगाने का प्रयास किया गया.
टीम पहुंचने से पहले जंगल की ओर भाग गए बाघ:बताया जा रहा है कि इवनिंग वॉक पर जाने वाले लोगों द्वारा दोनों बाघों की चहलकदमी देखी गई है. सूचना मिलने के बाद कॉर्बेट पार्क के रेंज अधिकारी बिंदर पाल के नेतृत्व में टीम आमडंडा क्षेत्र के लिए रवाना हुई, लेकिन तब तक बाघ नेशनल हाईवे 309 से वापस जंगल की ओर चले गए थे. सुरक्षा की दृष्टि से कॉर्बेट पार्क के कर्मचारियों ने पटाखे और बमों का इस्तेमाल करते हुए दोनों बाघों को जंगल की ओर भगाने का प्रयास किया.