उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाघों की संख्या बढ़ने से पीएम मोदी खुश, उत्तराखंड के चार अधिकारियों की पीठ थपथपाई - पीएम मोदी

उत्तराखंड में बाघों के कुनबे में बढ़ोत्तरी हुई है. चार सालों में बाघों की संख्‍या में लगभग 102 का इजाफा हुआ है. अब इनकी संख्‍या 442 पहुंच गई है.

पीएम मोदी के साथ अखिल भारतीय बाघ आंकलन टीम

By

Published : Jul 29, 2019, 7:00 PM IST

हल्द्वानी: पीएम मोदी ने सोमवार को अखिल भारतीय बाघ आंकलन 2018 के नतीजे जारी किए. इस रिपोर्ट के मुताबिक इस बार उत्तराखंड में बाघों की संख्या 100 के करीब बढ़ी है, जिससे अब उत्तराखंड में बाघों की कुल संख्या 442 पहुंच गई है.

इस दौरान गर्व की बात यह रही कि यह आंकड़े जारी करते समय वन विभाग के चार अधिकारी पीएम मोदी के साथ मौके पर मौजूद रहे. जिनमें मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखंड राजीव भरतरी, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के फील्ड डॉयरेक्टर राहुल, राजाजी टाइगर रिजर्व के फील्ड डॉयरेक्टर प्रसन्ना कुमार पात्रो और वन संरक्षक पश्चिमी वृत डॉक्टर पराग मधुकर धकाते शामिल थे. इस दौरान पीएम मोदी ने चारों अधिकारियों की पीठ थपथपाई.

वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र उत्तराखंड में बाघों की संख्या बढ़ने से वन्य जीव प्रेमियों में खुशी है. उत्तराखंड में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बाद सबसे ज्यादा बाघों की संख्या पश्चिमी वृत्त में पाई गई है. जहां 100 से अधिक बाघों की गणना की गई. पश्चिमी वृत के वन संरक्षक मधुकर धक्काते का कहना है कि उत्तराखंड में बाघों की संख्या बढ़ने में उत्तराखंड वन विभाग और उत्तराखंड के लोगों का अहम योगदान है.

पढे़ं-Man Vs Wild: बेयर ग्रिल्स के साथ भाला लिए कॉर्बेट पार्क पहुंचे पीएम मोदी, देखें Video

उन्होंने बताया कि वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड के लोग जागरूक हैं. लिहाजा, उत्तराखंड में लगातार बाघों की संख्या बढ़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details