उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोसी बैराज क्षेत्र में लगातार बढ़ रही टाइगर की मूवमेंट, अलर्ट हुआ वन विभाग - Tiger in Ramnagar

रामनगर में इन दिनों टाइगर और लेपर्ड का दिखना आम बात हो गई है. रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले कोसी बैराज में लगातार आबादी क्षेत्र के पास ही बाघ की मूवमेंट लगातार हो रही है.

Tigers movement increasing continuously in Kosi barrage area
कोसी बैराज क्षेत्र में लगातार बढ़ रही टाइगर की मूवमेंट

By

Published : Feb 13, 2021, 5:41 PM IST

रामनगर: वन प्रभाग के अन्तर्गत पड़ने वाले कोसी बैराज क्षेत्र में शाम होते ही टाइगर की धमक बढ़ने लगी है. जिससे क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है. टाइगर की धमक को देखते हुए अब वन विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है. वन विभाग के कर्मचारी इस क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहे हैं.

कोसी बैराज क्षेत्र में लगातार बढ़ रही टाइगर की मूवमेंट

रामनगर में इन दिनों टाइगर और लेपर्ड का दिखना आम बात हो गई है. रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले कोसी बैराज में लगातार आबादी क्षेत्र के पास ही बाघ की मूवमेंट लगातार हो रही है. शाम 6 बजे से ही बाघ बैराज के पास दिखाई दे रहा है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कोसी बैराज के पास टाइगर दिखाई दे रहा है.

पढ़ें-चमोली आपदा की कहानी, 95 साल की अम्मा की जुबानी

बता दें कि ये बाघ लगातार पिछले कुछ दिनों से कोसी बैराज के पास लगातार दिखाई दे रहा है. इस क्षेत्र में लगातार क्षेत्रीय लोग वॉक पर जाते हैं. पर्यटक भी कोसी बैराज पर लगातार आते रहते हैं. जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए वन विभाग भी इस क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहा है.

पढ़ें-चमोली आपदा: भारत-चीन सीमा पर बसे गांवों में उठने लगी विस्थापन की मांग, सामरिक दृष्टि से होगा नुकसान
वन प्रभाग रामनगर के डीएफओ चंद्र शेखर जोशी ने बताया कि शाम ढलते ही रामनगर कोसी बैराज के पास में बाघ दिखाई दे रहा है. हमारी टीम लगातार मॉनिटरिंग के साथ ही क्षेत्र में गश्त कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details