उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर के रिंगोड़ा गांव में बाघ का आतंक, मवेशियों को बना रहा निवाला, सहमे ग्रामीण - Tiger terror in Ringora village

Tiger terror in Ringora village, Ramnagar Ringoda Village रामनगर के रिंगोड़ा गांव में बाघ की दहशत है. बाघ यहां तीन दिन के भीतर दो घटनाओं को अंजाम दे चुका है. बाघ के हमलों को देखते हुए गांव में कर्मचारियों की गश्त बढ़ा दी गई है. साथ ही गांव में सोलर लाइट लगवाने का काम चल रहा है.

Etv Bharat
रामनगर के रिंगोड़ा गांव में बाघ का आतंक

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 18, 2024, 10:25 AM IST

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाले बिजरानी रेंज के रिंगोड़ा गांव में आजकल बाघ की दहशत से ग्रामीण खौफजदा हैं. बाघ लगातार आबादी क्षेत्र में आकर मवेशियों को निवाला बना रहा है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

बता दें रामनगर के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले लंबे समय से बाघ एवं गुलदार के आतंक से ग्रामीण काफी दहशत में जी रहे हैं. इन जानवरों ने अभी तक कई लोगों को अपना निवाला बनाया है. कई लोग वन्यजीवों के हमले में घायल भी हो चुके हैं. इसके साथ ही वन्य जीव लगातार ग्रामीणों के पालतू मवेशियों को भी अपना शिकार बना रहे हैं. मामला कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के अंतर्गत पड़ने वाले बिजरानी रेंज के ग्राम रिंगोड़ा खत्ता का है. यहां बीती रात बाघ ने एक ग्रामीण की गाय पर हमला बोलते हुए उसे अपना निवाला बना लिया. बाघ ने 3 दिन के भीतर दूसरी बार ऐसी घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर है. ग्रामीणों ने बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

पढे़ं-देहरादून शहर में बड़ी घटना, शहर के पॉश इलाके में गुलदार का हमला, 12 साल के बच्चे पर किया अटैक

मामले में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दिगंत नायक ने बताया कि घटना के बाद गांव में कर्मचारियों की गश्त बढ़ा दी गई है. ग्रामीणों ने गांव में सोलर लाइट लगाने की मांग की है. जिसका कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया ग्रामीणों को पानी लेने के लिए करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. जिसके कारण उन्होंने सोलर पंप लगाने की भी मांग की है. उन्होंने कहा शीघ्र सोलर पंप लगाने की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी ग्रामीणों से जंगल में अकेले ना जाने की अपील की है. बता दें लगातार वन्य जीवों के आबादी क्षेत्र में आने से कहीं ना कहीं वन्यजीव प्रेमी भी चिंतित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details