रामनगर:विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ग्रामीण क्षेत्र कानियां व कई गांवों में इन दिनों बाघ की दहशत बनी हुई है. अंधेरा होते ही लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं. लोगों का कहना है कि आए दिन क्षेत्र में बाघ दिखाई दे रहे है. जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है. उन्होंने जल्द बाघ से निजात दिलाने की मांग की है.
बाघ की धमक से लोगों का घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल, निजात दिलाने की मांग
Ramnagar Tiger Terror रामनगर के कई क्षेत्रों में इन दिनों बाघ का टेरर छाया हुआ है. बाघ की धमक से लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. लोगों ने वन विभाग से जल्द बाघ से निजात दिलाने की मांग की है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 3, 2023, 7:28 AM IST
बाघ के आतंक से लोग परेशान:गौर हो कि बीते दिनों बाघ ने ग्रामीणों के पशुओं को अपना निवाला बनाया था, साथ ही लगातार बाघ उस क्षेत्र में दिखाई दे रहा है. ग्रामीणों के आक्रोश के बाद वन विभाग ने बाघ की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है. साथ ही उस क्षेत्र में कैमरा ट्रैप भी लगाए गए हैं. कॉर्बेट प्रशासन व तराई वेस्ट की टीम बाघ की लगातार मॉनिटरिंग के लिए गश्त कर रही है. साथ ही बाघ पर नजर रखी जा रही है.
पढ़ें-दीपावलीपर मातम! कॉर्बेट नेशनल पार्क क्षेत्र में झाड़ी काट रहा था मजदूर, बाघ ने बनाया निवाला
वन विभाग ने गश्त की तेज:वहीं कॉर्बेट पार्क के वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व बाघ ने कॉर्बेट से लगते कानियां गांव में मवेशियों को निवाला बनाया था. इस क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी पाई गई है. उन्होंने कहा कि बाघ को चिन्हित करने के लिए कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं. दिन-रात वन कर्मियों द्वारा क्षेत्र में गश्त की जा रही है. ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने के लिए उनके साथ मीटिंग भी की जा रही है. साथ ही उन्होंने लोगों को अकेले और अंधेरे में बाहर ना निकलने की अपील की है. उन्होंने लोगों को समूह में बाहर निकलने को कहा है.