रामनगरः कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रिहायशी इलाकों में बाघ दिखने से लोग दहशत में हैं. बाघ और तेंदुआ शिकार की तलाश में जंगल से बाहर निकल रहे हैं. कई बार सड़क पार करते इनको देखा गया है. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे वन्यजीवों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
कॉर्बेट नेशनल पार्क के सटे हुए रिहायशी इलाकों में लगातार वन्यजीवों के दिखने का वीडियो सामने आ रहा है. कई बार बाघ सड़क पार करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसने लोगों की दिलों की धड़कने बढ़ा दी है. ऐसा ही एक मामला बीती देर रात कॉर्बेट की सीमा से सटे रामनगर वन विभाग के कोसी रेंज में सामने आया. मामला हल्द्वानी बाईपास पुल के पास का है. यहां टाइगर दिखाई दिया है. पुल से अपने वाहन से गुजर रहे लोगों ने टाइगर को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया है.