रामनगर: पाठकोट गांव को जोड़ने वाले मार्ग पर देर रात गाड़ियों की लाइट और शोरगुल के बीच सड़क पर बाघ देखा गया. बाघ को देख गाड़ियों में बैठे यात्री शोर करने लगे और बाघ के पीछे-पीछे वाहन चलाने लगे. इस दौरान बाघ 30 मिनट तक सड़क पर चलता रहा.
कॉर्बेट लैंडस्केप से लगते हुए पाठकोट सीतावनी जाने वाले मार्ग पर अक्सर वन्य जीव देखे जाते हैं. बुधवार देर रात रामनगर के कोसी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले सीतावनी पाठकोट को जाने वाली सड़क पर देर रात बाघ देखा गया. बाघ को बीच सड़क में देख दोनों ओर से आने-जाने वाले कुछ वाहन वहीं रुक गए. कुछ चालक धीरे-धीरे वाहन चलाते रहे. थोड़ी देर बाद सामने से एक स्कूटी सवार आ ही रहा था कि उसे दूसरी ओर से आ रहे लोगों ने आवाज देकर रुकवा लिया. गनीमत यह रही की बाघ ने किसी पर भी हमला नहीं किया.