रामनगर:2019 में कॉर्बेट नेशनल पार्क भ्रमण पर आए प्रधानमंत्री मोदी ने पाखरों में टाइगर सफारी बनाने की घोषणा की थी. तब से कॉर्बेट प्रशासन इसकी कार्रवाई में लग गया था. अब नवंबर से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पाखरों रेंज में 106 हेक्टेयर में टाइगर सफारी की शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एनटीसीए की ओर से मंजूरी मिल गई है.
PM मोदी का सपना पूरा करेगा कॉर्बेट पार्क, जल्द शुरू होगी टाइगर सफारी
विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में जल्द ही टाइगर सफारी की शुरुआत होगी. 2019 में कॉर्बेट पार्क भ्रमण पर आए प्रधानमंत्री मोदी ने पाखरों में टाइगर सफारी बनाने की घोषणा की थी.
कॉर्बेट नेशनल पार्क में जल्द शुरू होगी टाइगर सफारी.
यह भी पढे़ं-जानिए आज देहरादून में क्या हैं सब्जी, फल और राशन के दाम
उन्होंने कहा कि अभी पिछले सप्ताह भारत सरकार स्तर पर वन संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत इसको स्थापित करने के लिए अनुमति दे दी गई है. जैसे ही इस संबंध में विधिवत आदेश जारी हो जाता है उसके बाद टाइगर सफारी को पर्यटकों के लिए चालू कर दिया जाएगा. संभवत: यह कार्य नवंबर से पहले हो जाएगा और नवंबर से पर्यटकों के लिए यह जोन चालू कर दिया जाएगा.
Last Updated : Sep 25, 2020, 2:30 PM IST