हल्द्वानी:फतेहपुर जंगल में घास लेने गई पनियाली निवासी जानकी देवी सोमवार सुबह पशुओं का चारा लेने के लिए जंगल में गई थी. शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रामनगर वन डिवीजन के फतेहपुर वन रेंज के वन कर्मचारियों और पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्रामीणों के साथ जंगलों में महिला की खोजबीन शुरू की.
देर शाम महिला का शव जंगल में करीब ढाई किलोमीटर अंदर बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि महिला अपने महिला साथियों के साथ जंगल में घास काटने गई थी. तब से वह महिला लापता हो गई थी. साथ ही महिलाओं ने घर आकर सूचना दी की जानकी देवी जंगल में घास काटने गई थी, लेकिन लापता है. देर शाम वन विभाग और पुलिस को जंगल में ढाई किमी अंदर पलियाबेट के कक्ष संख्या में क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ. वन विभाग ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.