उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव, आपसी संघर्ष बना मौत की वजह - tiger carcass

रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में आपसी संघर्ष के दौरान एक बाघ की मौत हो गई है.

gfhs
आपसी संघर्ष के दौरान बाघ की मौत.

By

Published : Nov 26, 2019, 9:37 AM IST

कालाढूंगी:रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में वन कर्मियों को एक बाघ का शव मिला है. मामले की जांच के बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने आपसी संघर्ष में बाघ की मौत होने का दावा किया है.

बता दें कि रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बिजरानी रेंज में वनकर्मियों को गश्त के दौरान सोमवार सुबह बाघ का शव मिला. जिसके बाद वन कर्मियों ने मामले की सूचना अधिकारियों को दी. जिसके बाद सीटीआर के उपनिदेशक चंद्रशेखर जोशी, वार्डन शिवराज चंद ने मौके का मुआयना किया. वहीं मौके पर मिले निशानों से प्रथम दृष्ट्या में आपसी संघर्ष के दौरान बाघ की मौत की आशंका जताई जा रही है. वहीं सीटीआर के पशु चिकित्सक डॉ. दुष्यंत शर्मा ने शव का पोस्टमार्टम किया. जिसमें आपसी संघर्ष के दौरान बाघ की मौत होना पाया गया है. बाघ की उम्र करीब सात साल बताई जा रही है.

जानकारी देते राहुल कुमार निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व.

ये भी पढ़े:पिथौरागढ़ विस उपचुनाव: किसके सिर सजेगा ताज? आज जनता करेगी फैसला

गौर हो की ये वही बाघ है, जिसका एक दिन पूर्व वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. यह वीडियो एक विदेशी पर्यटक द्वारा बनाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details