उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सबसे बड़े शिकारी का VIDEO VIRAL, देखिए शिकार को ले जाते - कॉर्बेट टाइगर रिजर्व

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों की अलग-अलग तस्वीरें सामने आती रहती हैं. आज कॉर्बेट के ढिकाला जोन से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें इंपाला को मुंह में दबाए एक बाघ जंगल में बेखौफ घूम रहा है.

tiger
tiger

By

Published : Jan 26, 2021, 3:52 PM IST

रामनगरः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों का दीदार करने के लिए लाखों की तादात में हर वर्ष पर्यटक पहुंचते हैं. पर्यटक वन्यजीवों की तस्वीरों को अपने मोबाइल में कैद कर लेते हैं. कभी-कभी ऐसी तस्वीरें कैद हो जाती हैं जो पर्यटकों को रोमांचित करने के साथ ही हिला कर रख देती हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बाघ इंपाला (हिरण के शिशु) को मुंह में दबाए जंगल में घूम रहा है.

बाघ के शिकार का VIDEO VIRA

बताया जा रहा है कि ये वीडियो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन का है. सफारी कर रहे पर्यटकों ने इस वीडियो को अपने मोबाइल में कैद किया है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है.

पढ़ेंः CNG गैस से रोडवेज बसों का संचालन करेगा निगम, मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव

वहीं, इस वीडियो के बारे में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल ने बताया कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह संभवतः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन का बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले सफारी पर गए टूरिस्टों के सामने यह घटना हुई थी. जिसे किसी टूरिस्ट ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. ऐसी घटनाएं कॉर्बेट पार्क के जंगलों में अक्सर देखी जाती रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details