उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीबाग रेस्क्यू सेंटर से कॉर्बेट लाए गए बाघ का पैर टूटा, हो रहा इलाज - ramnagar corbett tiger reserve

रविवार देर शाम रानीबाग रेस्क्यू सेंटर से एक बाघ को कॉर्बेट लाया गया. जिसका पिछला दाहिना पैर टूटा है. बाघ को कॉर्बेट प्रशासन ढेला के रेस्क्यू सेंटर में रखेगा. फ्रैक्चर ठीक होने के बाद बाघ को राजाजी पार्क भेजा जा सकता है.

बाघ का पैर टूटा
बाघ का पैर टूटा

By

Published : Apr 20, 2021, 4:57 PM IST

Updated : May 19, 2021, 12:25 PM IST

रामनगर: रानीबाग रेस्क्यू सेंटर से कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघ लाया गया. जिसके पिछले दाहिने पैर में फ्रैक्चर है. कॉर्बेट के वेटनरी केयर यूनिट में हुए एक्सरे से इस बात की पुष्टि हुई है. बता दें कि पिछले माह यह बाघ हल्द्वानी गोला पार से रेस्क्यू किया गया था, जो हल्द्वानी के रेस्क्यू सेंटर में था.

बाघ का पैर टूटा

रविवार देर शाम रानीबाग रेस्क्यू सेंटर से एक बाघ को कॉर्बेट लाया गया. कॉर्बेट के वेटरनरी डॉ. दुष्यंत कुमार ने कहा कि बाघ के पिछले दाहिने पैर में फ्रैक्चर है. बाघ को ठीक होने में समय लगेगा. तब तक बाघ को कॉर्बेट प्रशासन ढेला के रेस्क्यू सेंटर में रखेगा. फ्रैक्चर ठीक होने के बाद बाघ को राजाजी पार्क भेजा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:सितारगंज सेंट्रल जेल में 21 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि एक मेल टाइगर कुछ दिन पूर्व तराई क्षेत्र हल्द्वानी से रेस्क्यू किया गया था. जिसे वेटरनरी टीम ने ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया था. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ का एक्सरे किया गया तो पता चला की उसका पिछला दाहिना पैर टूटा हुआ है. वहीं, राजाजी पार्क भेजने के सवाल पर निदेशक ने कहा कि राजाजी टाइगर रिजर्व में भेजने या ना भेजने का फैसला चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन को लेना है.

Last Updated : May 19, 2021, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details