रामनगर: रानीबाग रेस्क्यू सेंटर से कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघ लाया गया. जिसके पिछले दाहिने पैर में फ्रैक्चर है. कॉर्बेट के वेटनरी केयर यूनिट में हुए एक्सरे से इस बात की पुष्टि हुई है. बता दें कि पिछले माह यह बाघ हल्द्वानी गोला पार से रेस्क्यू किया गया था, जो हल्द्वानी के रेस्क्यू सेंटर में था.
रविवार देर शाम रानीबाग रेस्क्यू सेंटर से एक बाघ को कॉर्बेट लाया गया. कॉर्बेट के वेटरनरी डॉ. दुष्यंत कुमार ने कहा कि बाघ के पिछले दाहिने पैर में फ्रैक्चर है. बाघ को ठीक होने में समय लगेगा. तब तक बाघ को कॉर्बेट प्रशासन ढेला के रेस्क्यू सेंटर में रखेगा. फ्रैक्चर ठीक होने के बाद बाघ को राजाजी पार्क भेजा जा सकता है.