रामनगर: कोटद्वार रोड पर स्थित कॉर्बेट पार्क के जंगल से एक घायल बाघ आबादी क्षेत्र में घुस गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों की सूचना पर पहुंची कॉर्बेट पार्क की रेस्क्यू टीम ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाघ को पकड़ने में सफलता हासिल की. इसके बाद कॉर्बेट प्रशासन ने बाघ को झिरना रेंज ले गई.
शनिवार की देर रात जंगल से भटकते हुए एक घायल बाघ आबादी क्षेत्र में घुस गया. बाघ को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बाघ के आबादी में घुसने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई. बाघ को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. इसी बीच बाघ के घुसने की सूचना किसी ने कॉर्बेट प्रशासन को दे दी. कॉर्बेट प्रशासन ने रेंज अधिकारी राजकुमार के नेतृत्व में एक रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी और घटनास्थल पर तमाशबीनो की भीड़ इतनी अधिक थी कि बाघ का रेस्क्यू करना मुश्किल हो रहा था.