रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क की ढेला रेंज में शनिवार की शाम को वनकर्मियों को गश्त के दौरान बाघ का शव मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. वनकर्मियों ने इसकी सूचना विभाग के आलाधिकारियों को दी. वहीं, विभाग द्वारा आपसी संघर्ष में बाघ की मौत के होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.
गौरतलब है कि रामनगर के कॉर्बेट नेशनल पार्क के अंतर्गत ढेला रेंज के ढेला हिल ब्लॉक में वन कर्मियों को शनिवार की शाम को गश्त के दौरान एक बाघ का शव पड़ा मिला. शव की सूचना वन कर्मियों ने तुरंत कॉर्बेट प्रशासन के आलाधिकारियों को दी. मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. मौका मुआयना और विभागीय कागजी कार्रवाई करने में समय अधिक हो जाने के कारण शनिवार को बाघ का पोस्टमार्टम नहीं हो सका, जिस कारण कॉर्बेट प्रशासन ने बाघ के पोस्टमार्टम की कार्रवाई एनटीसीए की गाइड लाइन के अनुसार की जा रही है.