उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाघ की मौत

रामनगर में चूनाखान में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाघ की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.

ramnagar
ramnagar

By

Published : Dec 20, 2019, 12:57 PM IST

रामनगर: तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत चूनाखान क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन बाघ को टक्कर मारकर फरार हो गया. इस हादसे में बाघ की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाघ की मौत.

तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने बताया कि शुक्रवार सुबह चूनाखान विजयपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाघ की मौत हो गई. जब उनको सूचना मिली तो वो तुरंत की मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

पढ़ें- साइंस मॉडल्स में दिखी बच्चों की क्रिएटिवटी, शिक्षकों ने की सराहना

उनका कहना है कि शव को देखकर प्रथम दृष्टया लग रहा है कि बाघ की मौत किसी वाहन की टक्कर से ही हुई है. क्योंकि, बाघ के सभी अंग सुरक्षित है. फिलहाल, पुलिस को इसकी जानकारी दी गई है. पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details