रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) की झिरना रेंज में बाघ शव मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद वन कर्मियों ने बाघ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. प्रथम दृष्टिया में बाघ की मौत का कारण प्राकृतिक रूप से होना बताया जा रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही बाघ की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.
झिरना गेस्ट हॉउस के पास मिला बाघ का शव, वन कर्मियों में मचा हड़कंप
रामनगर में झिरना गेस्ट हॉउस के पास बाघ का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने बाध को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही बाघ की मौत का कारण पता चलेगा.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर धीरज पांडे ने कहा मंगलवार को वनकर्मी झिरना रेंज में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान वन कर्मियों को झिरना गेस्ट हाउस के पास एक बाघ का शव मिला (Tiger dead body found near Jhirna guest house). जिसकी सूचना मिलने पर वन्यजीव चिकित्सकों की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें:नानक सागर डैम का जलस्तर बढ़ा, सिंचाई विभाग ने छोड़ा 4000 क्यूसेक पानी
उन्होंने बताया बाघ की उम्र सात से आठ साल की होगी. बाघ के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. प्रथम दृष्टिया में मौत का कारण प्राकृतिक माना जा रहा है. हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपॉर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.