उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक और बाघ की मौत, बिजरानी रेंज में मिला शव

कॉर्बेट नेशनल पार्क की बिजरानी रेंज की आमडंडा बीट के फूलताल ब्लॉक में वनकर्मियों को गश्त के दौरान एक बाघ का शव पड़ा मिला. जिसकी सूचना वनकर्मियों ने तत्काल कॉर्बेट प्रशासन के आलाधिकारियों को दी. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया.

बाघ की मौत

By

Published : May 3, 2019, 6:40 PM IST

रामनगरःकॉर्बेट नेशनल पार्क की बिजरानी रेंज में एक बाघ का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बाघ का शव वनकर्मियों को गश्त के दौरान मिला. मौके पर मौजूद वनकर्मियों ने इसकी सूचना विभाग के आलाधिकारियों को दी. सूचना पर पहुंचे वनाधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार.


जानकारी के मुताबिक कॉर्बेट नेशनल पार्क की बिजरानी रेंज की आमडंडा बीट के फूलताल ब्लॉक में वनकर्मियों को गश्त के दौरान एक बाघ का शव पड़ा मिला. जिसकी सूचना वनकर्मियों ने तत्काल कॉर्बेट प्रशासन के आलाधिकारियों को दी. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया. कॉर्बेट प्रशासन के अधिकारियों ने बाघ के पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की टीम को बुलाई.

ये भी पढ़ेंःदेश के लिए 24 साल की उम्र में फांसी पर लटके थे शहीद केसरी चंद, अपने शौर्य से अंग्रेजों को किया था पस्त

कॉर्बेट प्रशासन की मानें तो प्रथम दृष्टिया बाघ की मौत आपसी संघर्ष से प्रतीत हो रहा है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि बाघ के सभी अंग सुरक्षित हैं. बाघ की मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details