उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में बाघिन ने दो महिलाओं पर किया हमला, हालत गंभीर - रामनगर न्यूज

वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वो घास कटाने के लिए जंगलों में न जाए, क्योंकि इस समय वहां एक बाघिन घूम रही है, जो कई लोगों पर हमला कर चुकी है.

Ramnagar
घायल महिला का इलाज करते डॉक्टर

By

Published : Oct 22, 2020, 5:51 PM IST

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज के आमडंडा खत्ता गांव में दो महिलाओं पर बाघिन ने हमला कर दिया. दोनों महिलाओं ने बाघिन का डटकर मुकाबला किया. हालांकि, इस दौरान दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. महिलाओं के शोर मचाने के कारण बाघिन वहां से भाग निकली.

जानकारी के मुताबिक, राधा देवी (29) और सरिता नेगी घर के पास घास कटाने गई थी. तभी वहां पहले ही घात लगाए बैठी बाघिन ने उन पर हमला कर दिया. दोनों महिलाएं अपनी जान बचाने के लिए बाघिन से भीड़ गई. आखिर में बाघिन को वहां से भागना ही पड़ा.

पढ़ें-जॉलीग्रांट एयरपोर्ट विस्तारीकरण पर बोले सीएम- हो रही राजनीति, काटे जाने वाले पेड़ों से तीन गुना पेड़ लगेंगे

दोनों महिलाओं को स्थानीय लोगों ने संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में भर्ती कराया, जहां राधा देवी की हालत गंभीर बनी हुई थी. जिसे डॉक्टरों ने हॉयर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया.

रेंज अधिकारी राजकुमार ने बताया कि पिछले लंबे समय सेन आमडंडा खत्ता के कंपार्टमेंट 7, 10 और 11 में काफी लंबे समय से ये बाघिन घूम रही है, जिसके लिए लगातार लोगों को सूचित कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे जंगल में घास लेने न जाए. कुछ दिनों पहले ही बाघिन ने दो महिलाओं पर हमला किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details