रामनगरः आमपोखरा रेंज में लकड़ी लेने गई एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक, रामनगर वन प्रभाग के तराई पश्चिमी के आमपोखरा रेंज में भवानीपुर खुल्बे निवासी वीरवती (36) अन्य महिलाओं और पुरुषों के साथ जलावन लकड़ी लेने जंगल गई थी. जहां पहले से ही घात लगाए बैठे एक बाघ ने वीरवती पर अचानक हमला कर दिया. मौके पर मौजूद अन्य महिलाओं के शोर मचाने पर बाघ महिला छोड़कर जंगल की ओर भाग गया.
ये भी पढ़ेंःचमोली: जंगल मे आग बुझाते हुए व्यक्ति की मौत
वहीं, बाघ के हमले में वीरवती लहूलुहान हो गई. घायल महिला के साथ मौजूद अन्य लोगों ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी. जिसके बाद घायल महिला को इलाज के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां महिला का इलाज चल रहा है.
वन प्रभाग तराई पश्चिमी के रेंज अधिकारी विपिन डिमरी ने बताया कि क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त शुरू करा दी गई है. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अकेले जंगल न जाने की अपील की है. साथ ही कहा कि घायल महिला को विभाग की ओर से नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, घायल महिला की स्थिति सामान्य है.