रामनगर: जंगल में घास काटने गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया. बाघ के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक गोजानी गांव निवासी कमलेश देवी और अन्य महिला सुबह नौ बजे घर के पास ही खेतों के पास जंगल में घास काटने गई थीं. अचानक पहले से ही घात लगाए बैठे बाघ ने उन पर हमला कर दिया. इस दौरान दूसरी महिला ने तो वहां से भागकर अपनी जान बचा ली, लेकिन कमलेश भाग नहीं पाई और बाघ ने उस पर हमला कर दिया.
पढ़ें-मसूरी: चड़ोगी गांव की गौशाला में लगी भीषण आग, 20 से ज्यादा मवेशियों की मौत
कमलेश ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. लोगों ने हल्ला किया तो बाघ वहां से भाग गया. इसके बाद ग्रामीणों ने महिला को रामनगर के संयुक्त हॉस्पिटल में भर्ती कराया. इस मामले में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के रेंज अधिकारी राजकुमार ने कहा कि वन विभाग के कर्मचारी लाउडस्पीकर व पोस्टर लगाकर लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि ग्रामीण जंगल में न जाएं. क्योंकि बाघ पहले भी छह लोगों पर हमला कर चुका है. सुरक्षा की दृष्टि से वहां गश्त भी बढ़ा दी गई है.