उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में महिला पर बाघ ने किया हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज

रामनगर के मरचूला क्षेत्र अंतर्गत जमरिया गांव में घास काटने जा रही एक महिला पर बाघ ने हमला (Tiger attacked on a woman) बोल दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, घायल महिला का रामनगर संयुक्त अस्पताल में इलाज चल रहा है.

By

Published : Nov 8, 2022, 7:19 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

रामनगर:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) के मरचूला क्षेत्र अंतर्गत जमरिया गांव में घास काटने जा रही एक महिला पर बाघ ने हमला बोल (Tiger attacked on a woman) दिया. वहीं, महिला की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोगों ने शोर मचाकर बाघ को वापस जंगल की ओर खदेड़ दिया. बाघ के हमले से महिला बुरी तरह घायल हो गई. जिसे स्थानीय लोगों और वन विभाग की टीम ने इलाज के लिए रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया. वहीं, घायल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जमरिया गांव के प्रधान मनोज शर्मा ने बताया कि मंगलवार को गांव की रहने वाली 37 वर्षीय कमला देवी अपने मवेशियों के लिए चारपत्ती लेने जंगल जा रही थी. तभी घात लगाए बैठे बाघ ने उन पर पीछे से हमला कर दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

पढ़ें-फतेहपुर रेंज में 9 महीने बाद स्लो डाउन होगा 'ऑपरेशन बाघ', जानें वजह

वहीं, आनन-फानन में स्थानीय लोगों और वन विभाग के कर्मचारियों की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए रामनगर के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details