उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व प्रधान पर बाघ ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती - Tiger attack on former village head

क्यारी गांव से रामनगर लौट रहे शिवलालपुर के पूर्व ग्राम प्रधान पर बाघ ने हमला कर दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए.

ramnagar news
बाघ ने किया हमला.

By

Published : Oct 29, 2020, 10:24 PM IST

रामनगर: क्यारी गांव से रामनगर आ रहे पूर्व प्रधान पर रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर बाघ ने हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में पूर् प्रधान को रामनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

आज रात 8 बजे शिवलालपुर के पूर्व ग्राम प्रधान मोहम्मद जफर (32 वर्ष) क्यारी गांव से रामनगर लौट रहे थे, तभी बाघ ने उन पर हमला कर घायल कर दिया. बाघ के हमले में जफर बाइक से नीचे गिर गए. राहगीरों द्वारा शोर मचाने के बाद बाघ जंगल की ओर भाग गया.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में जनशताब्दी ट्रेन का स्टॉपेज बंद, यात्रियों परेशान

हमले में घायल जफर को राहगीरों ने रामनगर निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि जफर रोज की तरह अपना कार्य समाप्त कर अपने एक साथी के साथ रामनगर वापस अपने घर लौट रहे थे और रास्ते में उनके साथ यह घटना हो गयी. वहीं, रामनगर वन प्रभाग ने उस क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से वन कर्मियों की गश्त बढ़ा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details