रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के जंगलों के समीप बसा आमडंडा खता गांव में बाघ की दस्तक ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है. गांव में बाघ ने एक गाय पर हमला कर उसे घायल कर दिया, जिस कारण मवेशियों और ग्रामीणों की जान को खतरा बना हुआ है. वहीं, कार्बेट के निकट गांव होने के कारण पार्क प्रशासन इसे सामान्य घटना बता रहा है.
आमडंडा खता गांव कॉर्बेट पार्क के पास होने के कारण जंगली जानवर आए दिन गांव में दस्तक दे जाते हैं. वहीं, इस बाघ ने दिनदहाड़े गांव में घर के बाहर बंधी गाय पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. घर में मौजूद महिला ने गाय को बचाने के लिए हल्ला किया, तो बाघ गाय को छोड़कर भाग गया. इस समय भी बार-बार गांव में बाघ की दस्तक ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है. वहीं, इस मामले को कॉर्बेट प्रशासन सामान्य घटना बता रहा है.