उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: तिब्बती समुदाय ने धर्मगुरु पंचेन लामा का जन्मदिन मनाया, सरकार से की ये मांग

नैनीताल में तिब्बत के 11वें धर्मगुरु पंचेन लामा का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान उन्होंने पंचेन लामा की दीर्घायु की कामना की. साथ ही अपने धर्म गुरु की रिहाई की मांग की.

Panchen Lama birthday in Nainital
पंचेन लामा का जन्मदिन

By

Published : Apr 25, 2022, 10:35 PM IST

Updated : Apr 25, 2022, 10:52 PM IST

नैनीताल: तिब्बत के 11वें धर्मगुरु पंचेन लामा का 33वां जन्मदिन नैनीताल स्थित सुख निवास बौद्ध मंदिर में केक काटकर मनाया. इस दौरान बौद्ध समुदाय के धर्म गुरु लामा श्रृंग फुनसंग, सिंपर, नौरबू, नमगिल समेत अन्य लोगों ने पंचेन लामा की दीर्घायु के लिए पूजा अर्चना की.

तिब्बती समुदाय कांग्रेस की अध्यक्ष तेनजिंग डोलमा ने बताया कि 6 साल की उम्र में चीन ने तिब्बती समुदाय के धर्मगुरु पंचेन लामा का अपहरण कर उन्हें बंदी बना लिया था. जिसके बाद से तिब्बत के लोग अपने धर्म गुरु की लगातार रिहाई की मांग कर रहे हैं.

पंचेन लामा का जन्मदिन.

ये भी पढ़ेंःधर्मगुरु दलाई लामा का नदियों के संरक्षण पर जोर, सोनम वांगचुक ने किया बर्फ का टुकड़ा भेंट

उनका कहना है कि चीन सरकार तिब्बती समुदाय (Tibetan community) के लोगों के धर्मगुरु को रिहा नहीं कर रही है. बता दें कि हर साल अपने धर्म गुरु की दीर्घायु को उनके जन्मदिन पर मठों में जाकर पूजा-अर्चना करते हैं.

Last Updated : Apr 25, 2022, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details