हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में लोगों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हुए गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है. इस गिरोह ने स्वरोजगार के नाम पर हल्द्वानी में काफी लोगों से करोड़ों रुपए हड़पे हैं. आरोपियों के खिलाफ हल्द्वानी के मुखानी थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया था. तभी से मुखानी थाने की पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम इस गिरोह का पीछे पड़ी हुई थी. मंगलवार 17 सितंबर को पुलिस को कामयाबी मिली है और गिरोह के दो सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आए. नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने इस मामले का खुलासा किया है.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो कार, एक लैपटॉप सहित कई सामान बरामद किए हैं. पकड़े गए ठग उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले हैं, जिनके नाम राज चौधरी और विनीत कुमार हैं. दोनों भोपुराचौक गाजियाबाद के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि राज चौधरी और विनीत कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर हल्द्वानी में धनलक्ष्मी नाम की फर्जी कंपनी बनाकर स्वरोजगार देने के नाम पर सैकड़ो लोगों से करोड़ों रुपए ठगे थे.
पढ़ें-पहाड़ों में फैल रहा नशे का मकड़जाल! श्रीनगर और कोटद्वार में स्मैक के साथ 4 युवक गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस का कहना है कि दोनों ठगों से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में अभी भी दो लोग फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. उनकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस ने दावा किया है कि फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.