हल्द्वानी:डिजिटल इंडिया के तहत सभी राशन कार्ड को ऑनलाइन अपडेट किया जा रहा है. लोगों को सत्ता गल्ले की दुकानों पर डिजिटल के माध्यम से लोगों को राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐसे में अब सभी अपने राशन कार्ड के अपडेट और उसकी सभी सुविधाओं की जानकारी डिजिटल एप के माध्यम से हासिल कर सकते हैं. घर बैठे 'मेरा राशन कार्ड' नाम के एप के माध्यम से आप अपने राशन कार्ड का अपडेट ले सकेंगे.
क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी रवि शर्मा ने बताया कि लोगों को सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐसे में भारत सरकार द्वारा सावर्जनिक वितरण मंत्रालय उपभोक्ता मामले के खाद एवं सर्वजनिक वितरण विभाग द्वारा डिजिटल एप तैयार किया गया है. जिसके तहत उपभोक्ता अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर एप डाउनलोड कर अपनी राशन कार्ड की पूरी जानकारी देख सकता है. यहां तक कि उपभोक्ता को किन किन महीनों में कितना-कितना राशन उपलब्ध हुए है और उनको अगला राशन कब मिलेगा, इसकी भी जानकारी भी एप में उपलब्ध रहेगी.