उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीतालः कोसी नदी में बहीं 3 महिलाएं, एक का शव बरामद - नैनीताल भारी बारिश

नैनीताल के गरमपानी क्षेत्र में जोराशी गांव की तीन महिलाएं घास लेकर लौटते समय कोसी नदी में बह गई. महिलाओं का नाम ललिता, लता और कमला देवी है. जिसमें एक महिला का शव बरामद हो गया है.

nainital women drowned
महिलाएं बही

By

Published : Jul 5, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 5:51 PM IST

नैनीतालः गरमपानी क्षेत्र में कोसी नदी पार करते समय तीन महिलाएं तेज बहाव में बह गईं. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया. जहां कुछ दूरी पर एक महिला का शव बरामद हुआ है. जबकि, दो महिलाएं अभी भी लापता हैं.

जानकारी के मुताबिक, नैनीताल के गरमपानी क्षेत्र में जोराशी गांव की तीन महिलाएं घास लेने जंगल गई थीं. महिलाएं घास लेकर कोसी नदी पार कर रही थी. तभी अचनाक से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिससे तीनों महिलाएं तेज बहाव में बह गईं. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस और SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर एक महिला का शव बरामद कर लिया है. जबकि, दो अन्य महिलाओं की तलाश की जा रही है.

कोसी नदी में बहीं तीन महिलाएं.

ये भी पढ़ेंःकोटद्वार: मूसलाधार बारिश में बही सड़क, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

पुलिस की मानें तो जौरासी गांव की महिलाएं ललिता, लता और कमला देवी की मौत हुई है. बता दें कि नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही लगातार बारिश हो रही थी. जिसकी वजह से कोसी नदी में पानी बढ़ गया. बताया जा रहा है कि परिजनों ने बारिश को देखते हुए महिलाओं को जंगल जाने से रोका था, लेकिन वो चली गई और हादसे का शिकार हो गईं.

मॉनसून सीजन में बरतें ये सावधानी-

  • मॉनसून सीजन में भारी बारिश होती है. जिससे नदी-नाले उफान पर आ जाते हैं. ऐसे में नदी-नालों से यथासंभव दूर रहें.
  • नदी-नालों में नहाने से बचें.
  • बरसात के सीजन में नदी-नाले कभी भी पार न करें.
  • मॉनसून में भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहें.
  • भूस्खलन की चपेट में आने की आशंका होने पर मकान खाली कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे.
  • किसी भी आपदा की स्थिति में तत्काल आपदा प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दें.
  • मॉनसून के दौरान कई तरह के त्वचा संबंधी और सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों का अंदेशा बना रहता है. ऐसे में अपने स्वास्थ्य विशेष ख्याल रखें.
  • बरसात के मौसम में मच्छरों से डेंगू-चिकनगुनिया जैसी बीमारियों सामने आती है. ऐसे में अपने घरों के आसपास पानी इकठ्ठा न होनें दें.
  • मौसम की जानकारी से हमेशा अपडेट रहें. रेडियो, टीवी और इंटरनेट से मौसम की जानकारी लेते रहें.
  • घर के आस-पास के नाले-नालियों को साफ रखें.
  • ऐसी जगह की पहचान कर लें. जहां पर चट्टान के टूटने का खतरा हो, उससे दूर रहें.
  • भूस्खलन के बीच फंसने पर जल्द से जल्द सुरक्षित और उंचाई वाले स्थान पर जाने का प्रयास करें.
Last Updated : Jul 5, 2020, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details