हल्द्वानी: 28 अगस्त को लालकुआं नगर पंचायत परिसर में लगे सोलर पैनल और 3 बैटरी की चोरी हुई थी. जिसके बाद नगर पंचायत सदस्यों द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से चोरी हुई बैटरी और सोलर पैनल बॉक्स बरामद किया गया है. पुलिस ने तीनों चोरों को जेल भेज दिया है.
लालकुआं कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि 28 अगस्त को अज्ञात चोरों द्वारा नगर पंचायत परिसर में लगे सोलर पैनल की बैट्रियां और सोलर पैनल बॉक्स को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोरों का पता लगाया. जिसके बाद तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए तीनों आरोपी लालकुआं के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं.