रामनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रामनगर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान अलग-अलग मामलों में 5.33 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
रामनगर में स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - Three smugglers arrested with smack in Ramnagar
रामनगर पुलिस ने स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
![रामनगर में स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11226545-471-11226545-1617190263068.jpg)
स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:लैपटॉप-मोबाइल घर से कर लेना चार्ज, रात को ट्रेन में नहीं मिलेगी सुविधा
रामनगर में लगातार स्मैक तस्करों पर कोतवाली पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है. इसी बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाते हुए तीन आरोपियों के पास से कुल 5.33 ग्राम स्मैक बरामद किया है. उक्त तीनों युवकों के विरुद्ध थाना रामनगर में एफआईआर 206 / 21 धारा- 8/18/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस ने कोर्ट में पेश किया.