उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी पुलिस का 'नार्को स्ट्राइक', स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार, यूपी से लेकर आए थे नशे की खेप - लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार

हल्द्वानी में नार्को स्ट्राइक के तहत पुलिस ने 116 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी यूपी से स्मैक लाकर यहां पर बेचने का काम करते थे.

smugglers arrested with smack in Haldwani
हल्द्वानी में स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 29, 2021, 10:14 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जिले में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में लालकुआं पुलिस ने स्पेशल नार्को स्ट्राइक के तहत तीन स्मैक तस्करों (smack smuggler arrested in haldwani) को दबोचा है. जिनके कब्जे से 116 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. आरोपी उत्तर प्रदेश के बहेड़ी से स्मैक लेकर आए थे.

लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार (Lalkuan Kotwali incharge Sanjay Kumar) ने बताया कि पुलिस की ओर से चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत तीनों आरोपियों को हल्द्वानी-बरेली मार्ग से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से स्मैक के साथ एक बाइक भी जब्त किया गया है. पकड़े गए स्मैक की कीमत करीब ₹2 लाख आंकी गई है.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून के अनाथ आश्रम में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, पीड़िता 5 माह की गर्भवती

उन्होंने बताया किआरोपी स्मैक को छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर लोगों को बेचते थे और मोटी कमाई करते थे. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नशे के कारोबार को रोकने के लिए सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (Narcotics Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details