हल्द्वानी:बरेली रोड में शुक्रवार को ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी के कारण तीन दुकानों में आग लगी गई थी. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था.
जानकारी के मुताबिक बरेली रोड पर ओम किराना स्टोर के बगल में ट्रांसफार्मर लगा हुआ है. ट्रांसफार्मर से निकली आग की एक छोटी सी चिंगारी किराने की दुकान में जा गिरी, जिसके चलते दुकान में आग लग गई. किराने की दुकान में लगी आग पास की ही इलेक्ट्रॉनिक की दुकान और एक क्लीनिक तक जा पहुंची. जिस वजह से इन दोनों दुकानों में भी आग लग गई. तीनों दुकानों आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.