उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अचानक रोडवेज की तीन खड़ी बसों में लगी आग, बमुश्किल पाया काबू - रोडवेज बसों में आग लगी

बीती रात रामनगर रोडवेज बस स्टैंड में खड़ी बसों में अचानक आग लग गई. वहीं मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

fire
fire

By

Published : Apr 29, 2021, 10:34 AM IST

रामनगर:रोडवेज बस स्टैंड में खड़ी बसों में अचानक आग लग गई. हादसे में रोडवेज की तीन बसें जल गई. परिवहन बसों में आग लगा देख रोडवेज कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. कर्मचारियों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.

अचानक रोडवेज की तीन बसों में लगी आग

पढ़ें:कोरोना सम्बंधी कार्यों के लिए एक करोड़ खर्च कर सकेंगे MLA, CM का फैसला

वहीं घटना बीते रात 2 बजे की है. रामनगर कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि रात 2 बजे सूचना मिली थी कि रोडवेज बसों में आग लगी है. सूचना पर उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही मौके पर पहुंचे. जहां रोडवेज की तीन बसों में आग लगी थी. दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. वहीं मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. मामले में व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया में ऐसा प्रतीक हो रहा है कि किसी ने वहां बीड़ी पी हो, जिसकी वजह से आग लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details