नैनीताल: रामगढ़ में मलबे में दबे लोगों की तलाश में 18 अक्टूबर को शुरू किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन 168 घंटे बाद सोमवार को बंद कर दिया गया है. तीन लोगों का अभी भी पता नहीं चल पाया है. लापता लोगों में दो मजदूर और एक ग्रामीण है. जबकि रेस्क्यू टीम ने 7 शवों को निकाल लिया था.
बता दें कि बीती 18 अगस्त को रामगढ़ ब्लॉक के झुतिया गांव में बारिश के कारण आई आपदा में एक मकान पूरी तरह क्षतिगस्त हो गया था. मकान के मलबे में 9 मजदूर दब गए थे. मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया. एक हफ्ते चले रेस्क्यू अभियान में 7 मजदूरों के शव को निकाल लिए गए थे. लेकिन 2 मजदूरों और एक ग्रामीण का कुछ पता नहीं चल पाया है.