नैनीताल:क्षेत्र के ज्योलिकोट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार ट्रक खाई में जा गिरा. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए हल्द्वानी के हायर सेंटर भेजा. जहां घायलों का उपचार चल रहा है.
चौकी इंचार्ज विजय मेहता ने बताया कि ट्रक ज्योलिकोट से हल्द्वानी की तरफ जा रहा था. इसी दौरान आम पड़ाव के पास करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में ज्योलीकोट निवासी व्यक्ति हरीश लाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा है.