उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: सुयालबाड़ी में नदी में गिरी कार, बागेश्वर के तीन लोगों की मौत - Suyalabadi news

नैनीताल के सुयालबाड़ी में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक कार नदी में गिर गई है. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है.

three-people-from-bageshwar-died
सुयालबाड़ी में नदी में गिरी कार

By

Published : Jul 25, 2020, 10:21 AM IST

नैनीताल: सुयालबाड़ी में बड़ा सड़क हादसे हो गया है. यहां एक मैक्स कार नदी में गिर गई है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. कार सवार लोग बागेश्वर के कांडा गांव के रहने वाले थे.

बताया जा रहा है कि कांडा गांव के ये लोग हल्द्वानी में अपने रिश्तेदार की अंत्येष्टि करने आए थे. कांडा लौटते समय हल्द्वानी से करीब 50 किलोमीटर दूर सुयालबाड़ी में इनकी कार नदी में जा गिरी. सुयालबाड़ी से इनका घर करीब 70 किलोमीटर दूर था.

ये भी पढ़ें: विशेष : चाबहार-जेहेदोन रेल परियोजना, भारत से कैसे छूट गई ट्रेन


हादसे की खबर लगते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची. शवों को नदी से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details