उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल - एक व्यक्ति की मौत

नैनीताल जिले में दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का स्थिति भी नाजुक बनी हुई है. नैनीताल में दो दिन पहले भी भीषण हादसा हुआ था, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी.

haldwani
haldwani

By

Published : Jun 12, 2022, 1:47 PM IST

हल्द्वानी:ज्योलीकोट में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों गाड़ियों खाई में गिरी थी. पहले हादसे में दो लोगों की मौत हुई और दो लोग घायल हुए, जबकि दूसरे में एक व्यक्ति की मौत हुई.

जानकारी के मुताबिक पहला हादसा शनिवार देर रात को करीब 12 बजे के आसपास हुआ. जानकारी के मुताबिक एक्सयूवी वाहन में जिओ कंपनी के चार कर्मचारी हल्द्वानी की ओर जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में ज्योलीकोट के ड्राइवर सतपाल आर्य का गाड़ी से नियंत्रण खो गया और एक्सयूवी बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई.
पढ़ें-मनचले पर टूटी 'मर्दानी', युवतियों ने 'ऑन द स्पॉट' सिखाया सबक

सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी को खाई से बाहर निकाला गया. इसके उन्हें 108 की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने पप्पू कश्यप और चंदन को मृत घोषित कर दिया. वहीं वीरेंदर और अजय राणा की हालत नाजुक बनी हुई थी और जिन्हें हायर सेंटर बरेली यूपी रेफर किया गया. वहीं, दूसरा घटना भी देर रात ज्योलीकोट में ही हुई. यहां एक कार करीब 50 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें बिहार के रहने वाले 39 साल के अनिल साह की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details