उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: 300 फीट गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोगों की दर्दनाक मौत - one seriously injured

नैनीताल के भीमताल में देर रात भीषण सड़क हादसा में एक कार करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई. जबकि, चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

etv bharat
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Feb 26, 2020, 3:04 PM IST

नैनीताल: भीमताल मार्ग पर देर रात भीषण सड़क हादसे में एक कार करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें कार में सवार चार युवकों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका उपचार हल्द्वानी के प्राथमिक समुदायिक केंद्र में चल रहा है.

भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात शादी समारोह से हल्द्वानी के कालाढूंगी के लिए वापस लौट रहे युवकों की कार अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जिससे दुर्घटना में हरीश चंद्र, हेम चंद्र व देव तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, ड्राइवर नीरज सेमवाल गंभीर रूप से घायल हो गया.

कार के ड्राइवर नीरज सेमवाल ने बताया कि रास्ते में एक ट्रक से बचने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी. जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी: अवैध खनन पर खनन विभाग सख्त, लगाया चार करोड़ का जुर्माना

वहीं, एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया की काठगोदाम के पास अमृतपुर क्षेत्र में देर रात शादी समारोह से हल्द्वानी के कालाढूंगी वापस लौट रहे युवकों की कार खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में 3 युवकों की मौत हो गई. कार सवार सभी युवक कालाढूंगी के बजनिया हल्दू से भीमताल एक शादी समारोह में शिरकत करने आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details