हल्द्वानी: नैनीताल जिले की लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में 15 जनवरी की रात को कांग्रेस नेता पर फायरिंग व जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस ने मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के पास से पिस्तौल और लोहे के रोड बरामद हुई है. लालकुआं कोतवाली प्रभारी डीआर वर्मा ने बताया कि कांग्रेस नेता कमल सिंह दानू पुत्र गोपाल सिंह दानू निवासी इन्द्रानगर प्रथम बिन्दुखत्ता लालकुआं ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि 15 जनवरी को भगत सिंह दरियाल, सतीश सनवाल और सचिन दानू समेत कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी और जान से मारने की नियत पर तमंचे से दो राउंड फायर भी किए थे.
पढ़ें-ज्ञान सिंह हत्याकांड: नशे में भाई ने दी गाली तो कर दिया मर्डर, हत्यारोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट
पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की. वहीं आरोपियों की गिरफ्तार के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. सर्विलांस और सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने फरार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आए. इसी बीच पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर भगत सिह दरियाल, सतीश सनवाल और सचिन को आरटीओ तिराहे से गिरफ्तार किया.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर उनका कमल सिंह से विवाद चल रहा था, 15 जनवरी रात उनका पश्चिमी राजीव नगर में रेलवे फाटक के पास फिर से झगड़ा हो गया था, जहां उन्होंने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट भी थी और उन पर फायरिंग भी थी. हालांकि इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लग गई थी, जिस कारण वो वहां से भाग गए थे. कोतवाली प्रभारी डी आर वर्मा ने बताया कि फरार तीन अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीम तलाश रही है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लाया जाएगा.