हल्द्वानी: कोरोना वायरस की चुनौतियों के बीच कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला को उत्तराखंड सरकार ने 3 महीने का सेवा विस्तार दिया है. सरकार द्वारा जारी शासनादेश के मुताबिक अगले तीन महीने के लिए राजीव रौतेला कुमाऊं मंडल के कमिश्नर बने रहेंगे. राजीव रौतेला 31 मार्च को रिटायर होने वाले थे. कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला तेज तर्रार आईएएस अधिकारियों में माने जाते हैं.
कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला को 3 महीने का मिला सेवा विस्तार
कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला को उत्तराखंड सरकार ने 3 महीने का सेवा विस्तार दिया है.
कुमाऊं कमिश्नर को 3 महीने का सेवा विस्तार
ये भी पढ़ें:हरदा को टेंशन देने वालों पर गिरी गाज, पार्टी ने किया छह साल के लिए निष्कासित
उत्तराखंड सरकार के शासनादेश के मुताबिक 1 अप्रैल 2020 से 3 महीने के लिए राजीव रौतेला उसी पद पर तैनात रहेंगे. पेंशन राशि घटाकर जो राशि बचेगी, वो वेतन के रूप में राजीव रौतेला को दिया जाएगा. 3 महीने का सेवा विस्तार खत्म होने पर राजीव रौतेला को निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल का पद भी दिया गया है.