उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्र पर जानलेवा हमला करने वाले तीन नाबालिग पुलिस हिरासत में, समझौते के दौरान हुई थी मारपीट

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में छात्र पर जानलेवा हमला करने वाले तीन छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. तीनों को आज जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा.

Haldwani
Haldwani

By

Published : Dec 3, 2022, 6:29 AM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जिले के हल्द्वानी में गुरु तेग बहादुर स्कूल के सामने धारदार हथियार से 12वीं के छात्र पर किए गए जानलेवा हमले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग छात्रों को हिरासत में लिया है. वहीं स्कूल प्रशासन की तरफ से भी करीब 20 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

एसपी क्राइम हल्द्वानी जगदीश चंद्र ने बताया कि 12वीं के छात्र सक्षम आर्य पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले तीनों छात्र लालकुआं के हल्दूचौड़ और बिंदुखत्ता के रहने वाले हैं. तीनों पुलिस हिरासत में हैं. चाकू मारने वाले तीनों नाबालिग छात्रों को आज 3 दिसंबर यानी आज जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा.
पढ़ें-दिल दहला देने वाला वीडियो, 12वीं के छात्र पर स्कूल के सामने जानलेवा हमला, हथियार से गोद कर किया लहूलुहान

पूरे मामले में घायल छात्र के परिजनों की तहरीर पर आरोपित छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा गुरु तेग बहादुर स्कूल प्रशासन ने भी मारपीट और अभद्रता करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने 20 अज्ञात छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया है.

वहीं, एसपी क्राइम हल्द्वानी जगदीश चंद्र ने बताया कि घटना से दो दिन पूर्व आपस में दोनों गुटों में लड़ाई हुई थी दोनों गुटों में आज समझौता होना था. इस दौरान दोनों गुट फिर आपस में भीड़ गए. तभी एक गुट के कुछ लड़कों ने सक्षम आर्य पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल सक्षम अस्पताल में भर्ती है, जिसका इलाज चल रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details