उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: 3 लाख से ज्यादा की नकदी और गहने चोरी का 24 घंटे में खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - SP Crime Jagdish Chandra

मोहल्ला ऊंटपड़ाव में शुक्रवार रात शिक्षक शबाना के घर हुई तीन लाख से ज्यादा की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे अंदर खुलासा कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को मय चोरी के सामान के साथ दबोच लिया है. मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

ramnagar
रामनगर

By

Published : Sep 11, 2022, 12:42 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 12:52 PM IST

रामनगर:ऊंटपड़ाव मोहल्ला निवासी शबाना के घर चोरों ने शुक्रवार रात ताला तोड़कर तीन लाख से ज्यादा की नकदी और गहने चोरी कर लिए थे. चोर साथ में सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए थे. मामले के शिकायत शबाना के पति रेहान अहमद ने कोतवाली पुलिस को तत्काल तीन लाख से ज्यादा के गहने और नकदी चोरी की तहरीर दी. मामले का खुलासा करने के लिए एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने पुलिस टीम का गठन किया था. पुलिस ने चोरों की जल्द धरपकड़ के लिए अपने मुखबिर भी सक्रिय कर दिए थे.

पुलिस को सूचना मिली कि शुक्रवार रात चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चोरी का सामान लेकर शहर छोड़ने की तैयारी कर रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है. एसपी क्राइम ने बताया कि पुलिस टीम के उत्साह वर्धन के लिए ‌₹2500 नकद इनाम की घोषणा की है.

रामनगर में 3 लाख की चोरी का खुलासा
पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में नौकरी का झांसा देकर 12 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज

एसपी क्राइम जगदीश चंद्र (SP Crime Jagdish Chandra) ने देर शाम को कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार की रात चोरों ने रेहान अहमद के घर का ताला तोड़कर घर से 3 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी और सोना चोरी किया था. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. साथ ही मुखबिरों को सक्रिय कर दिया गया था. शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ऊंटपड़ाव निवासी निसार उर्फ निशु को चोरी की नकदी और गहनों के साथ दबिश देखकर दबोच लिया.

Last Updated : Sep 11, 2022, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details