उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन पर प्रशासन सख्त, खनन कारोबारी पर लगाया जुर्माना - अवैध खनन पर कार्रवाई

जमरानी क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर खनन विभाग और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान खनन पट्टा स्वामी के खिलाफ अवैध खनन के मामले में तीन लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.

illegal-mining
अवैध खनन

By

Published : Apr 29, 2021, 8:40 AM IST

हल्द्वानी:शहर में पुलिस-प्रशासन लगातार अवैध खनन को लेकर कार्रवाई कर रही है. जिले के जमरानी क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर खनन विभाग और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान खनन पट्टा स्वामी के खिलाफ अवैध खनन के मामले में तीन लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.

जिला खनन अधिकारी रवि नेगी ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिल रही थी कि जमरानी क्षेत्र में पट्टा संचालक सत्येंद्र कुमार द्वारा खनन पट्टा सीमा से बाहर जाकर अवैध खनन किया जा रहा है. जिसके बाद राजस्व विभाग द्वारा छापेमारी की गई. कार्रवाई के दौरान प्रकाश स्वामी द्वारा सीमा से बाहर जाकर अवैध रूप से खनन किया जा रहा था. विभाग द्वारा अवैध खनन की पैमाइश की गई तो 103 घन मीटर में अवैध खनन किया गया था. जिसके बाद खनन पट्टा स्वामी के खिलाफ तीन लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया.

पढ़ें:सुशीला तिवारी अस्पताल में 57 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, हुए आइसोलेट

जिला खनन अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की गई है. जुर्माने की अवधि जमा नहीं करने की स्थिति में पट्टा स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कारोबारी को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में अगर सीमा से बाहर खनन करते पाए गए तो पट्टा निरस्त की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details