उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः चर्चित सूरज हत्याकांड में ITBP के तीन जवान गिरफ्तार, हैरान करने वाली है हत्या की वजह - हल्द्वानी क्राइम न्यूज

पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया है. सूरज हत्याकांड के खुलासे को लेकर पुलिस पर भी काफी दबाव था. क्योंकि सूरज के परिजन बीते कई दिनों से विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे.

सूरज हत्याकांड

By

Published : Aug 26, 2019, 7:28 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 8:21 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल पुलिस ने सोमवार को सूरज सक्सेना हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल) के तीन जवानों को गिरफ्तार किया है. तीनों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है.

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों जवान भर्ती कराने बाहर से आए हुए थे. भर्ती के दौरान आरोपी जवानों का सूरज सक्सेना से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद उन्होंने सूरज के साथ जमकर मारपीट की थी. जिसके बाद सूरज की मौत हो गई थी.

सूरज हत्याकांड का खुलासा.

पढ़ें- खबर पर एक्शन: दून की सभी मंडियां होंगी प्लास्टिक फ्री, 2 अक्टूबर के बाद रियायत नहीं

बता दें कि नानकमत्ता निवासी सूरज सक्सेना 16 अगस्त को लालकुआं स्थित आइटीबीपी कैंप में भर्ती में शामिल होने आया था, जहां उसकी संदिग्ध परिरिस्थतियों में मौत हो गई थी. सूरज का शव आइटीबीपी परिसर में झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला था. अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव का कहना है कि तीनों आरोपियों को धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है. साथ ही हत्या के साक्ष्य और अन्य सबूत कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 26, 2019, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details