कालाढूंगी:लॉकडाउन में भी शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं. कालाढूंगी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान के दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 304 पाउच, करीब 150 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई की है. इसके साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जा रही दो मोटरसाइकिल भी पकड़ी हैं.
बता दें, लॉकडाउन के दौरान भी शराब तस्कर सक्रिय हैं. नैनीताल जनपद के कालाढूंगी में जनपद ऊधम सिंह नगर के सीमा क्षेत्र से कच्ची शराब की तस्करी करते हैं. कालाढूंगी कोतवाल दिनेश नाथ महंत ने बताया कि गिरफ्तार तीनों तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. साथ ही दोनों मोटरसाइकिलों को सीज कर दिया गया है.